[ad_1]
– अभिलेखों में हेरफेरी रोकने के लिए शासन ने दिए आदेेश
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। महानिदेशक स्कूली शिक्षा ने यू डाइस पोर्टल पर कक्षा एक से 12 तक के छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल तैयार कर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं। प्रोफाइल अपलोड करने का कार्य 20 मार्च तक करना होगा। महानिदेशक के निर्देश के बाद जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी कॉलेजों को इस संबंध में पत्र जारी कर प्रोफाइल अपलोड करने के आदेश दिए हैं। महानिदेशक के इस निर्णय से छात्र-छात्राओं के अभिलेखों में हेराफेरी का खेल खत्म हो जाएगा। जिले में करीब छह लाख छात्र-छात्राओं का प्रोफाइल तैयार होगा।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने जिले के सभी बोर्डों के स्कूलों और कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी कर निर्देश दिए हैं कि यू-डायस पोर्टल पर स्कूल प्रोफाइल एंड फैसिलिटी तथा टीचर्स एंट्री कराई जा चुकी है। अब भारत सरकार ने कक्षा एक से 12 तक के सभी छात्र-छात्राओं के प्रोफाइल की डाटा एंट्री कराने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए विभाग की वेबसाइट खोल दी गई है।
जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार वर्मा ने जिले के सभी बोर्डों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित तिथि 20 मार्च तक छात्र के प्रोफाइल की एंट्री कर अपलोड कराना सुनिश्चित करें जिससे कि शासन की मंशा के अनुसार कार्य किया जा सके। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सरकार के इस निर्णय से अभिलेखों में हेराफेरी का खेल खत्म हो जाएगा।
एक बार प्रोफाइल बनने के बाद नहीं बदल सकेंगे नाम
कई बार देखा गया है कि छात्र बीच में नाम बदलकर दोबारा हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में बैठ जाते हैं। छात्र का प्रोफाइल एकबार अपलोड हो गया तो वह बाद में कभी भी नाम नहीं बदल सकेगा। नई प्रक्रिया लागू होने के बाद विभाग को बड़ा लाभ होगा। नाम बदलने की लोगों की सोच समाप्त हो जाएगी।
एक क्लिक में ही सारा विवरण हो जाएगा उपलब्ध
छात्र के प्रोफाइल के साथ सारा विवरण यू डायस पोर्टल के माध्यम से विभाग के पास उपलब्ध होगा। भविष्य में कभी भी जरूरत पडने पर विभागी अधिकारी एक क्लिक में ही छात्र का सारा विवरण उनके सामने उपलब्ध होगा। प्रोफाइल के साथ छात्र का आधार और अन्य सभी प्रकार का विवरण भी अपडेट किया जाएगा।
महानिदेशक के निर्देशानुसार सभी प्रधानाचार्य निर्धारित तिथि में छात्र प्रोफाइल एंट्री कराना सुनिश्चित करें अन्यथा की स्थिति में किसी प्रकार की कार्रवाई के लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
मनोज कुमार वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक
[ad_2]
Source link