[ad_1]
कासगंज। सहावर क्षेत्र के ग्राम सियारपुर में यूरिया मिश्रित पानी पीने से तीन भैंस मर गईं। जबकि 15 अन्य भैंस बीमार हो गईं। इनका पशु चिकित्सा विभाग की टीम उपचार कर रही है।गांव में सियारपुर में किसान के द्वारा शिवाला के खेत में यूरिया लगाने के लिए नलकूप की कुंडी में यूरिया की बोरी खोल दी। इससे नलकूप के पानी के साथ साथ यूरिया मिश्रित होकर खेत में लग जाएगी। कुछ देर तक तक नलकूप चला इसके बाद बिजली की आपूर्ति बाधित होने के बाद नलकूप बंद हो गया। जिसके बाद यूरिया मिश्रत पानी नलकूप की कुंडी में ही भरा रह गया। उस पानी को वहां चर रहीं भैंसों ने पी लिया। इसके बाद तीन भैंस मौके पर ही मर गईं। जबकि 15 अन्य भैंस बीमार हो गईं। घटना की जानकारी पर ग्रामीण एकत्रित हो गए। पशु चिकित्सा विभाग को जानकरी दी गई। पशु चिकित्सा विभाग की टीम ने बीमार भैंसों की उपचार शुरु किया है।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीन भैंस यूरिया मिश्रित पानी पीने से मरी हैं। मौके पर टीम को भेजा है। जो बीमार हैं उन भैंस का उपचार किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link