[ad_1]
यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक को नोटिस जारी
-मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों की समीक्षा की
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की डीएम ने समीक्षा की। डीएम अविनाश कृष्ण सिंह ने कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल द्वारा निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी, दोयम दर्जे की ईंट का प्रयोग करने, जिला स्तरीय टेक्निकल टीम को जांच रिपोर्ट, डीपीआर मुहैया न कराने पर परियोजना प्रबंधक को कारण बताओ नोटिस जारी किया।
डीएम ने संस्था के सभी कार्यों की टेक्निकल जांच कराने, कार्य प्रणाली में सुधार न करने पर कोई नया कार्य आवंटित न करने के निर्देश दिए। कार्यदायी संस्थाओं के अभियंताओं से कहा कि निर्माणाधीन कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। अधोमानक कार्य पाए जाने पर संबंधित कार्यदायी संस्था के अभियंता के साथ-साथ ठेकेदार की जिम्मेदारी तय होगी।
उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं पर धनराशि उपलब्ध नहीं है, तत्काल धनराशि अवमुक्त कराने हेतु विभाग को पत्र लिखा जाए। जिन परियोजनाओं पर धनराशि उपलब्ध है वहां लेबर बढ़ाकर कार्य पूर्ण कराएं।
निर्माणाधीन कार्यों की गुणवता की जांच के लिए चार सदस्यीय टीमें गठित की जाएं। प्रत्येक टीम में तीन अभियंता एवं एक सिविल अधिकारी को नामित कराया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, खंड विकास अधिकारी सुल्तानगंज वृहद गो आश्रय स्थल अहिरवा में गोबर से प्राकृतिक पेंट निर्माण का कार्य शुरू करें। सभी सरकारी भवनों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बने। नदियों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए नदियों को नहरों से जोड़ा जाए। जिन नदियों में पानी नहीं है, उनकी सफाई कराकर उनमें भी पानी की उपलब्धता कराएं।
उन्होंने कहा कि अधीक्षण अभियंता विद्युत जिले भर में विद्युत चोरी रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई करें। खराब ट्रांसफार्मर प्राथमिकता पर बदले जाएं। बीएसए विद्यालयों के आसपास साफ सफाई, झाड़ी कटान का कार्य कराएं।
बैठक में एडीएम रामजी मिश्र, सीएमओ डॉ. रमेशचंद्र गुप्ता, प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी एसएन मौर्य, परियोजना निदेशक सत्येंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ मदनलाल, डॉ. एके पचौरी, जिलापूर्ति अधिकारी क्यामुद्दीन अंसारी, जिला कृषि अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार, भूमि संरक्षण अधिकारी विजय सिंह, अर्थ एवं संख्या अधिकारी प्रशांत मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link