[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 13 Nov 2023 11:31 PM IST
कासगंज। दिवाली पर्व के मौके पर बच्चों व महिलाओं ने फुलझड़ी, अनार और चक्कर चलकर अपनी दिवाली मनाई। वहीं युवाओं ने स्काई शॉट चलाकर दिवाली मनाई। देर रात तक आतिशबाजी के नजारे व धमाकों की आवाज गूंजती रही। जिले में लगभग दो करोड़ रुपये तक के कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है। पटाखा बाजार में आतिशबाजी खरीदने के लिए देर रात्रि तक भीड़ उमड़ी रही। लक्ष्मी पूजन के साथ ही आतिशबाजी चलाने का दौर शुरू हो गया। बच्चों के बीच पटाखे चलाने का जबरदस्त क्रेज नजर आया। बच्चों ने चटरपटर, चक्कर, अनार चलाकर मस्ती की तो किशोरों ने दो साउंड, अनार बंब जैसे पटाखे चलाए। महिलाओं ने मल्टीकलर के अलावा विभिन्न रंगों की फुलझड़ी चलाकर दिवाली मनाई। युवाओं के बीच स्काई शॉट चलाने का जबरदस्त क्रेज रहा। युवाओं ने सात शॉट, 12 स्टार 30 शॉट, 60 शॉट, 240 शॉट के अलावा आकाशीय नजारे बनाने वाले राकेट स्काई शॉट आदि चलाने को प्राथमिकता दी। जिससे इनसे आकाश में बनने वाले तरह-तरह के नजारे लोगों खूब भाए। देररात तक आतिशबाजी चलती रही। रंग-बिरंगे अनार जहां घर मकान के आंगन व छतों की शोभा बढ़ा रहे थे तो वहीं तेज धमाके सड़कों व गलियों में सुनाई दिए। पटाखों की बड़ी-बड़ी लड़ियां भी चलाई गई। पर्व के मौके पर जो पटाखे चलाने से बच गए उनको सोमवार को भी लोगों ने चलाया। वहीं युवा और बच्चे सोमवार को भी बाजार में आतिशबाजी की खरीदारी करने के लिए बाजार में पहुंचे। पटाखों की अच्छी बिक्री निकलने से कारोबारी काफी खुश देखे गए। कारोबारी राकेश ने बताया कि दिवाली पर अच्छा कारोबार हुआ है। फुटकर में दो करोड़ रुपये तक के कारोबार का अनुमान है।
[ad_2]
Source link