[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 31 Jul 2023 10:59 PM IST
कासगंज। जिला सत्र न्यायाधीश सै. माँऊज बिन आसिम के न्यायालय ने युवती से दुष्कर्म के आरोपी को जमानत नहीं दी। कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी।
गंजडुंडवारा क्षेत्र के एक गांव की युवती 8 अप्रैल 2023 को घर पर अकेली थी। उसके माता पिता खेत काटने गए हुए थे। इसी बीच गांव का ही निवासी अमर सिंह युवती को गेहूं काटने के बहाने से बुलाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब युवती के माता पिता सांय के समय जब घर पर वापस आए तो युवती को घर पर न पाकर चिंतित हो गए। परिजन उसकी तलाश में जुट गए। जंगल में अमर सिंह व युवती आपत्ति जनक अवस्था में मिल गए। इसके बाद परिजन युवती को वहां से लेकर थाने पहुंचे। पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया। आरोपी ने अपनी जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी डाली। कोर्ट ने उसकी जमानत अर्जी खारिज कर दी। संवाद
[ad_2]
Source link