[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 10 Dec 2023 11:38 PM IST
गंजडुंडवारा। क्षेत्र के ग्राम से एक युवती को शनिवार को कार में डालकर अगवा किया गया। मामले में युवती के पिता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्षेत्र के एक गांव की युवती शनिवार की सुबह घर से शौच के लिए बाहर गई थी। लेकिन वापस घर नहीं पहुंची। इस पर युवती घर वापस न आने पर परिजन को चिंता हुई। उन्होंने उसकी तलाश की। तलाश के दौरान उन्हें पता चला कि उसके बड़े भाई का दामाद सुरेंद्र निवासी कुमरौआ सोरों व उसके साथियों ने युवती को कार में डालकर अपने साथ अगवा करके ले गया है। पिता का कहना है वह इससे पूर्व भी उसे अगवा करने और जान से मारने की धमकी दे चुका था। पिता ने आरोपी के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है।
[ad_2]
Source link