[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 01 Aug 2023 10:40 PM IST
कासगंज। ढोलना कस्बा में एक युवक पर बस चढ़ाने का प्रयास किया गया। बस चालक ने धारदार हथियार से हमला किया, जिससे युवक घायल हो गया। मामले में युवक ने बस चालक के खिलाफ तहरीर दी है। आक्रोशित ग्रामीणों के एकत्रित होने पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।
कस्बा निवासी अजीत 29 जुलाई को पैदल टहल रहा था। तभी एक प्राइवेट बस ने उस पर बस चढ़ाने का प्रयास किया, जिसमें वह बच गया। उसने मंगलवार को उस बस चालक को रोक कर कहा कि इतनी तेज बस क्यों चलाते हो तो इस पर बस चालक ने उस पर हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। जानकारी पर अन्य ग्रामीण एकत्रित हो गए। मामले की जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। आक्रोशितों को पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया। घायल अजीत ने आरोपी बस चालक के खिलाफ तहरीर पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी रामप्रकाश गौतम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
[ad_2]
Source link