[ad_1]
कासगंज । दस दिन पूर्व युवक पर जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है।
युवक पर जानलेवा हमले के आरोपी संजय निवासी नई गल्ला मंडी कासगंज के पीछे केला गोदाम के पास और मुकेश निवासी नगला सहजन,पटियाली को गिरफ्तार किया है। प्रेमचंद निवासी अल्लीपुर पत्नी के साथ संजय के मामा के मकान में गल्ला मंडी के निकट किराए पर रहता है। मकान खाली कराए जाने को लेकर संजय और मुकेश ने प्रेमचंद पर आठ दिसंबर को जानलेवा हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। मामले में दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रेमचंद की पत्नी शकुंतला ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। घटना के बाद से आरोपी बांछित चल रहे थे।
रविवार को पुलिस ने सोरों रोड पर जिला अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया है। पकडे गए आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा, कारतूस और छुरी बरामद की है।पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि युवक पर जानलेवा हमले के मामले में दो आरोपियों काे गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।
[ad_2]
Source link