[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 23 Nov 2023 12:12 AM IST
कुसमरा। मोहल्ला कठेरिया निवासी एक युवक ने नामजद लोगों की शिकायत पुलिस से कर दी। इसी बात से नाराज आरोपियों ने उसे दुकान से खींच कर पीटा। बचाने आए दुकान मालिक की भी पिटाई की गई। दोनों घायल को सीएचसी से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है।
थाना किशनी क्षेत्र के मोहल्ला कठेरिया निवासी अनमोल ने 18 नवंबर को एक तहरीर दी थी। इसमें बताया था कि वह यादव नगर निवासी अमन गुप्ता की दुकान पर नौकरी करता है। पड़ोस के रहने वाले एक युवक ने एक हजार रुपये उधार लिए थे। जब रुपये वापस मांगे तो जातिसूचक गालियां देते हुए उसकी पिटाई की थी।शिकायत की जानकारी होने के बाद मंगलवार की रात आरोपी अपने पिता के साथ दुकान पर फिर आया और उसे खींच कर गिरा लिया। लाठी डंडा से पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव करने आए अमन और अभिषेक की भी पिटाई की गई। पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया। प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link