[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 24 Nov 2023 11:58 PM IST
कासगंज। उधारी के रुपये को लेकर नदरई गांव में शुक्रवार को युवक और उसकी गर्भवती पत्नी सहित दाे अन्य महिलाओं को गाड़ी से खींचकर बुरी तरह से पीटा गया। आरोप है कि दहशत फैलाने के लिए आरोपियों की तरफ से फायरिंग भी की गई। हालांकि गोली न लगने से युवक और परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण घटना को लेकर आक्रोश फैल गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मोहनपुरा निवासी युवक विकास ने सोहिल की दुकान से कुछ समय पहले सामान खरीदा। बताया जाता है सामान के कुछ रुपये रह गए थे। विकास अपनी गर्भवती पत्नी शिवानी का प्रसव कराने के लिए आशा कार्यकर्ता उर्मिला देवी और एक अन्य महिला सरिला के साथ गाड़ी से अस्पताल जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी नदरई पुलिस चौकी के पास पहुंची तभी सोहिल अपने भाई के अलावा दोस्त मुकीम व अन्य के साथ वहां पहुंच गया। आरोपियों ने हाथ देकर गाड़ी को रुकवाया। जैसे ही गाड़ी रुकी आरोपियों ने अंदर बैठी तीनों महिलाओं को खींचकर गाड़ी से जमीन पर गिरा दिया। साथ ही लात घूंसों से उनकी पिटाई शुरू कर दी। वहीं सोहिल के भाई ने विकास पर फायर कर दिया। संयोग से गोली मिस कर गई। इसके चलते वह बाल-बाल बच गया। आरोपियों ने विकास की पत्नी का मोबाइल भी छीन लिया। लोगों ने जैसे-तैसे कर उनको बचाया। इस घटना के बाद दोनों पक्षों के लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को जैसे ही इस घटना की जानकारी मिली मौके पर पहुंची। इस दौरान नदरई चौकी पुलिस ने कोतवाली पुलिस के साथ ढोलना थाने की पुलिस को भी घटनास्थल पर बुला लिया। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। एक आरोपी सोहिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
विकास ने सोहिल की दुकान से सामान खरीदा था, जिसके दो हजार रुपये की देनदारी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। – सुधीर कुमार रावत, कोतवाली प्रभारी
[ad_2]
Source link