[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 07 Jul 2023 12:11 AM IST
कासगंज। न्यायालय में मुकदमे की पैरवी के लिए बुधवार को घर से निकले युवक का शव बृहस्पतिवार को चामुंडा के पास किला ग्राउंड में मिलने से सनसनी फैल गई। युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है। अभी तक इस मामले में कोई तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए हैं और शव पोस्टमार्टम को भेजा है। युवक के भाई ने हत्या की आशंका जताई है। शहर के साहब वाला पेंच निवासी युवक जयप्रकाश (38) न्यायालय में मुकदमे की पैरवी के लिए गया था। वह 8 माह पूर्व हुई शाहरूख की हत्या के मामले में आरोपी है और 15 दिन पहले ही वह जमानत पर छूट जेल से घर आया था। इसी मुकदमे की तारीख के लिए वह निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। परिवार के लोग उसका इंतजार करते रहे। वापस न आने पर उसको तलाशा गया। बृहस्पतिवार की सुबह चामुंडा मंदिर के पास किला ग्राउंड में झाड़ियों के पास युवक का शव पड़ा मिला। आस पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सदर कोतवाली इंस्पेक्टर क्राइम चितर सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने उच्चाधिकारियों को जानकारी दी। सीओ अजीत चौहान मौके पर आ गए। पुलिस ने जांच पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया और साक्ष्य एकत्रित किए। युवक की पहचान उसकी जेब से निकले आधार कार्ड से की गई। मृतक के भाई राजेश ने जयप्रकाश की हत्या की आशंका व्यक्त की है। युवक के शरीर पर गले के आस पास कुछ निशान थे, लेकिन कहीं कोई गंभीर चोट नहीं थी। युवक की बाइक भी मौके पर ही मिली।
युवक की मौत के मामले में परिजन के द्वारा कोई भी तहरीर नहीं दी है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। हत्या के मामले में युवक कुछ दिन पूर्व ही जमानत पर छूटकर आया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। अजीत चौहान, सीओ।
[ad_2]
Source link