[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 03 Nov 2023 12:15 AM IST
कासगंज। गंजडुंडवारा क्षेत्र के गुड़ियाई गांव में नहर की पटरी के किनारे झाड़ियों में पांच दिन पूर्व मिले अधजले शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। 72 घंटे से अधिक का समय बीत जाने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव की शिनाख्त न हो पाना पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। पुलिस ने रविवार को नहर के किनारे 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया था। मृतक शरीर पर चोट के निशान पाए गए चेहरा व शरीर को किसी ज्वलनशील पदार्थ से जला दिया गया। जिससे शव की पहचान न हो सके। पुलिस ने शव की शिनाख्त के लिए पोस्टमार्टम गृह पर सुरक्षित रखवा दिया ताकि उसकी शिनाख्त होने पर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जा सके। इसके लिए पुलिस ने पुलिस ने फील्ड यूनिट का सहारा लिया। सर्विलांस टीम व डॉग स्कवाड की टीम की भी मदद ली गई। शव की फोटो सोशल मीडिया पर डाली गई। फिलहाल पुलिस की अब तक सारी कवायद व्यर्थ ही साबित गई है। युवक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी, इसके बाद पुलिस ने अब शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसओ क्राइम शिवशंकर गुप्ता ने बताया कि शव का शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कराया जाएगा। शव का विसरा सुरक्षित रखा जाएगा।
[ad_2]
Source link