[ad_1]
कासगंज। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तरफ से स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस में रूप में मनाई गई। इस दौरान स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यापर्ण कर उन्हें नमन किया गया। जिसमें यंग इंडिया रन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
यंग इंडिया रन प्रतियोगिता का शुभारंभ भाजपा कार्यालय से जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष निखिल माहेश्वरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष कुलदीप प्रतिहार और ब्लॉक प्रमुख यशवीर सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। समापन मामों पर हुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवा देश के भविष्य हैं, और स्वामी विवेकानंद युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं, ऐसे में युवाओं को उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की शक्ति युवा ही होते हैं। युवा पार्टी को मजबूत करने के लिए कार्य करें। युवा मोर्चा युवाओं को मंच देकर उन्हें आगे बढ़ने का मौका देने के लिए प्रयासरत है।
इस दौरान डॉक्टर खूब सिंह, अतुल चौहान, कृष्ण मौर्य, प्रशांत राजपूत, मुकेश प्रजापति, राजू चौहान, अवधेश दुबे, अमरदीप वर्मा, अंशुल अग्रवाल, डॉक्टर विजय सिंह, सत्यम चतुर्वेदी, मुकेश राजपूत, शुभम लोधी, बबलू ठाकुर, शशांक, नरेंद्र कुमार, ठाकुर कुशवाह, विन्रम अग्रवाल, अभिषेक भारद्वाज, हरेंद्र राजपूत, यश उपाध्याय, मुकेश राजपूत, शिवम, हीरा सिंह, सुशील कुमार, राज कुमार, योगेंद्र सिंह, अंकुल, हर्षित शर्मा, अमित माहेश्वरी, आशुतोष, विक्की भारद्वाज, संदीप सिंह, सुभाष राजपूत, सोनू कुशवाह आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।
ये रहे विजेता:
यंग इंडिया रन के पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान पर दिनेश कुमार, द्वितीय स्थान पर सत्यवीर एवं तृतीय स्थान पर रानू रहे। वहीं महिला वर्ग में प्रथम स्थान ममता ने, द्वितीय स्थान रुचि ने एवं तृतीय स्थान कुंती ने प्राप्त किया। सभी विजेताओं को भाजपा कार्यालय के सभागार में पुरस्कृत किया गया। वहीं अन्य प्रतिभागियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
[ad_2]
Source link