[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 27 Nov 2023 11:21 PM IST
कासगंज। दिसंबर से परिवहन निगम एसी बसों के किराए में कमी करने जा रहा है। साधारण बस और एसी बस के किराए में अधिक अंतर नहीं रहेगा। 37 रुपये अधिक खर्च कर यात्री एसी बसों में सुहाना सफर कर सकेंगे। किराए की घटी हुई दरें 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक जारी रहेंगी।
परिवहन निगम ने विंटर डिस्काउंट ऑफर शुरू किया है। एसी बस टू सीटर का किराया 1.74 रुपये प्रति किलोमीटर और एसी बस थ्री सीटर का किराया 1.47 रुपये प्रति किलोमीटर होगा। सर्दी के मौसम में एसी बसों में लोड फेक्टर कम होने की संभावना हैं। एसी बंद रहने से डीजल की बचत होगी। डीजल के मद में बचत को देखते हुए लोड फेक्टर बढ़ाने के लिए निगम ने किराए को कम किया हैं। डिपो से 2 एसी बसें दिल्ली के लिए जाती हैं। किराये कम होने का लाभ दिल्ली मार्ग पर जाने वाले यात्रियों को मिलेगा। साधारण बस में कोशांबी तक का किराया 325 रुपये है।
[ad_2]
Source link