[ad_1]
मैनपुरी।
थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव टीकराहार में मंगलवार की शाम बारिश के बीच खेत पर मवेशी चराने गए एक किसान की बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं बेवर क्षेत्र के गांव छबीलेपुर में एक महिला की दीवार के मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। पति को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर किया गया है। बुधवार को पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया।
किसान अवनीश यादव (35) मंगलवार की शाम को खेत पर मवेशी चराने क लिए गए थे। बारिश हो रही थी, इस दौरान अवनीश पर बिजली गिर गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। करीब डेढ़ घंटा तक हादसे के बारे में किसी कोई जानकारी नहीं हो सकी। जब मवेशी खेत से घर वापस आ गए तो परिजन ने अवनीश को साथ न देख उसकी तलाश शुरू कर दी। खेत में जाकर देखा तो वह अचेत अवस्था में पड़े थे। उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने के बाद पहुंची थाना पुलिस ने किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
वहीं बेवर थाना क्षेत्र के गांव छबीलेपुर में मंगलवार की रात रामबाबू के घर के बाहर टिन शेड के नीचे पत्नी कमला देवी (55) के साथ सोए थे। बुधवार की सुबह करीब 5:30 अचानक दीवार दंपती पर ढह गई। चीख पुकार सुनकर परिजन व आसपास के लोग एकत्र हो गए। आनन फानन मलबा को हटाना शुरू कर दिया। कड़ी मशक्कत के बाद रामबाबू व कमला देवी को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक कमला देवी की मौत हो चुकी थी। गंभीर रूप से घायल रामबाबू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। थाना पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया।
गांव जाने वाला मार्ग धंसा, नहीं पहुंच सकी एंबुलेंस बेवर के गांव छबीलेपुर में हुए हादसे के बाद पुलिस बल गांव पहुंच गया। पुलिस ने घायल को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एंबुलेंस को बुलाया। लेकिन बारिश के चलते गांव आने वाले सड़क धंसने के चलते एंबुलेंस गांव में नहीं पहुंच सकी। इसके बाद पुलिस व ग्रामीणों ने घायल को चारपाई पर लिटाकर मुख्य मार्ग पर खड़ी एंबुलेंस तक पहुंचाया। इसी तरह से ग्रामीण महिला के शव को भी मुख्य मार्ग तक लेकर आए।
[ad_2]
Source link