[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 12 Sep 2023 11:41 PM IST
मैनपुरी। साइबर अपराधी हमेशा मौके की तलाश में रहते हैं। आपकी जरा सी गलती से आप उनका शिकार बन सकते हैं। इसलिए जरूरी है कि आप होशियार बनें और चाल को समझें। मंगलवार को पुलिस लाइन में आयोजित साइबर अपराध को लेकर आयोजित कार्यशाला में एएसपी राजेश कुमार ने अहम जानकारियां दीं।उन्होंने कहा कि इंटरनेट का युग जहां तमाम सुविधाएं, जानकारियां लेकर आया है। वहीं साइबर अपराधी इसका गलत इस्तेमाल भी करते हैं। भोले-भाले लोगों को ठगी का शिकार बनाना, ब्लैकमेल करना आदि अपराध करते हैं। एएसपी ने कहा कि साइबर अपराधी तो मौके की तलाश में ही रहते हैं। आपको ही सावधान और सतर्क रहना होगा। ध्यान रखें कि कभी भी अपने बैंक खाता संबंधी, सोशल मीडिया आदि पर बनाए गए अकाउंट संबंधी जानकारी किसी से भी साझा न करें। यदि कोई फोन कर इस बारे में जानकारी लेना चाहे तो कतई न दें। अपने सोशल मीडिया अकाउंट में सिक्योरिटी लॉक लगाकर रखें। समय-समय पर पासवर्ड बदलते रहें। इस तरह से साइबर अपराध से बचा जा सकता है। कार्यशाला के दौरान सीओ संजय वर्मा, साइबर सेल प्रभारी रूपेश कुमार, एक्सपर्ट महिपाल भदौरिया, सरयू, मनोज कुमार, जोगेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link