[ad_1]
सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
आगरा के थाना सदर के काछीपुरा में 10 मार्च को अपनी बाइक खड़ी करके गया 11वीं का छात्र लापता हो गया। परिजन के काफी तलाशने पर भी उसका कोई सुराग नहीं लगा। छात्र का मोबाइल भी स्विच ऑफ है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली है।
सैंया के ढेर का पुरा निवासी केशव सिंह किसान हैं। उन्होंने बताया कि 18 वर्षीय बेटा सत्य सिंह 11वीं कक्षा का छात्र है। वह जॉन मिल्टन स्कूल, सदर में पढ़ता है। इस कारण मधु नगर में अपनी बुआ उर्मिला के घर में रहता है। खेरिया मोड़ पर एक कोचिंग में भी पढ़ने जाता था। 10 मार्च को दोपहर तीन बजे वह बाइक से कोचिंग के लिए निकला था।
पिता ने बताया कि उसके मामा कैंट स्थित काछीपुरा में रहते हैं। वह कोचिंग पढ़ने के बाद अपने मामा के घर पहुंचा। उनके घर के पास नारायण पैलेस के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर दी और चला गया। इसके बाद लौटकर नहीं आया। रिश्तेदार और दोस्तों के यहां पता किया, लेकिन उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। थाना सदर के प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि मामले में गुमशुदगी दर्ज कर ली है। छात्र की तलाश की जा रही है।
ये भी पढ़ें – Agra: झोलाछाप की सात दुकानें सील, छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज, दो गिरफ्तार, एक क्लीनिक को दिया नोटिस
[ad_2]
Source link