[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 13 Jun 2023 10:35 PM IST
मोबाइल लेकर भाग गए कार सवार
संवाद न्यूज एजेंसी
मैनपुरी। थाना बेवर क्षेत्र में कार की डेकोरेशन के बारे में जानकारी लेने आए कार सवार तीन लोग दुकानदार का मोबाइल लेकर भाग गए। काफी तलाश करने के बाद भी उनका कोई पता नहीं लग सका। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर दी।
थाना क्षेत्र के पुराना बाजार निवासी अमित सैनी बाजार में गाडिय़ों की सजावट आदि का कार्य करता है। बताया कि सोमवार की सुबह करीब सात बजे एक स्विफ्ट कार सवार तीन लोग दुकान पर आए। उन लोगों ने कहा कि उन्हें गाड़ी की सजावट करवानी है। उसे डिजाइन दिखाने के लिए कहा, अमित ने अपना मोबाइल कार सवारों को दे दिया और कहा कि वह इसमें देख कर डिजाइन पसंद कर लें। इस दौरान अमित अन्य कार्य में व्यस्त हो गया। तभी मौका पाकर कार सवार युवक उसका मोबाइल लेकर वहां से भाग गए।
पीड़ित दुकानदार ने काफी दूर तक कार सवारों की तलाश की। लेकिन उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। थाने पहुंचे पीड़ित ने बताया कि मोबाइल के कवर के अंदर तीन हजार रुपये भी रखे हुए थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
[ad_2]
Source link