[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 26 Jul 2023 11:10 PM IST
करहल। गांव नगला मिलिक निवासी एक दुकानदार सोने के मोतियों की लालच में सात लाख रुपये गंवा बैठा। तलाश के दौरान छह ठगों को इटावा क्षेत्र में पकड़ लिया। उनके कब्जे से 6.50 लाख रुपये की नकदी भी बरामद हुई। ठगों को इटावा पुलिस के सुपुर्द किया गया है। पीड़ित ने करहल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना क्षेत्र के नगला मिलिक निवासी केशव सिंह किशनी रोड मील के सामने दुकान किए हुए हैं। पास में ही कुछ दिनों से बाहर से आए लोग डेरा जमाए हुए थे। 24 जुलाई को वह दुकान पर बैठे थे। तभी डेरा लगाए कुछ लोग उनके पास आए और कहा कि उनके पास सोने के मोती हैं। वह लोग उड़ीसा जा रहे हैं। इसलिए रुपये चाहिए। ठगों की बातों में आकर उसने सात लाख रुपये दे दिए। जब वह मोती लेकर सराफा बाजार गया तो पता चला कि मोती नकली हैं। इसके बाद शातिर ठगों की तलाश शुरू कर दी।
उसे पता चला कि ठगी करने वाले इटावा क्षेत्र के वरालोकपुर स्थित एक होटल में खाना खा रहे हैं। उसने मौके पर पहुंच कर छह लोगों को पकड़ लिया। वहीं उनका एक साथी भाग गया। तलाशी ली गई तो 6.50 लाख रुपये मिल गए। नकदी व चोरों को चौबिया थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर करहल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
[ad_2]
Source link