[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 14 May 2023 12:16 AM IST
मैनपुरी। नगर पालिका परिषद के चुनाव की मतगणना के दौरान अंधेरा होते ही पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। मतगणना स्थल के आस-पास मौजूद प्रत्याशियों के समर्थकों को खदेड़ दिया। देर शाम मतगणना स्थल पर प्रोट्रेक्टर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मतगणना स्थल के आस-पास के मकानों में रहने वालों को नजरबंद कर दिया गया। उनको घर से बाहर न निकलने की हिदायत दी गई। पुलिस द्वारा भांजी गई लाठियों में कई लोग चोटिल भी हुए। टीईपी सेंटर में चल रही मैनपुरी नगर पालिका की मतगणना के दौरान रात साढ़े आठ बजे के बाद सैकड़ो की संख्या में पुलिसकर्मी प्रोट्रेक्टर पहनकर मतगणना स्थल पर पहुंच गए। मतगणना स्थल के आस-पास हजारो की संख्या में सपा, बसपा और निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक जमा थे। परिणाम जानने के लिए समर्थकों की बेचैनी लगातार बढ़ती जा रही थी। इसी बीच मतगणना स्थल पर प्रोट्रेक्टर पहनकर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने लाठियां भांजनी शुरू कर दी। गालियां देते हुए पुलिसकर्मियों ने समर्थकों को खदेडना शुरू कर दिया। पुलिस का अक्रामक रूख देख कोई भी विरोध करने का साहस नहीं जुटा सका। हालात यह बने कि पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के कारण विकास भवन से टीईपी सेंटर जाने वाली सड़क पूरी तरह खाली हो गई। पुलिसकर्मियों ने टीईपी सेंटर के पास स्थित नगला नया में रहने वालों को हिदायत दी कि घरों से बाहर न निकलें।
पुलिस का रुख देख नगला नया के लोग घरों में कैद हो गए। पुलिस की कार्यशैली देखने के लिए कई लोग मकान की छतों पर पहुंचे गए। कुछ लोग खिड़कियों से झांकने लगे तो पुलिस ने एकबार फिर वहां पहुंचकर घर के भीतर जाने की चेतावनी दी। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से कई लोग चोटिल हुए। लाठीचार्ज के बाद पुलिस ने विकास भवन से भोजपुरा की ओर जाने वाले मार्ग को ब्लॉक कर दिया। भोजपुरा की ओर जाने वाले वाहन भी विकास भवन के पीछे वाले रास्ते से गुजारे गए। पूर्व विधायक राजकुमार यादव उर्फ राजू ने आरोप लगाया कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए पुलिस ने मनमानी की है। शांतिप्रिय तरीके से खड़े लोगों पर लाठीचार्ज करके मनमानी की है। प्रशासन भाजपा प्रत्याशी को जिताने पर अमादा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज में चोटिल लोगों के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
सांसद ने किया ट्वीट
मैनपुरी। नगर पालिका चुनाव में मतगणना के दौरान धांधली और मनमानी को लेकर सांसद डिंपल यादव ने देर शाम ट्वीट किया। ट्वीट में लिखा कि मैनपुरी नगर पालिका में भाजपाइयों के आगे नत मस्तक प्रशासन ने मतगणना रोक दी है। लोकतंत्र की गरिमा और जनता के फैसले को तहस-नहस किया जा रहा है।
[ad_2]
Source link