[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 19 Dec 2023 12:24 AM IST
सोरोंजी। नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं गृह मंत्री अमित शाह आदि को मेला मार्गशीर्ष में आने के लिए निमंत्रण भेजा है।प्रदेश सरकार द्वारा 2021 में सोरोंजी को तीर्थस्थल का दर्जा देने के बाद यहां लगने वाले प्रसिद्ध वार्षिक मेला मार्गशीर्ष को प्रांतीय मेला का दर्जा दे दिया गया। इस बार प्रांतीय मेले में शूकर क्षेत्र महोत्सव के आयोजन के लिए शासन द्वारा 20 लाख रुपये का अनुदान भी भेजा गया है। नगर पालिका प्रशासन इस बार मेले को भव्य व दिव्य बनाने के लिए कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहा है। पालिकाध्यक्ष ने पवित्र तपोभूमि में 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक आयोजित होने वाले मेले में पत्र भेजकर पधारने का अनुरोध किया है।
[ad_2]
Source link