[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 19 Dec 2023 12:33 AM IST
कासगंज। जिलाधिकारी सुधा वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने सोमवार को पंचकोसीय परिक्रमा मार्ग एवं घाटों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने यहां जारी तैयारियों जायजा लिया। जिलाधिकारी ने कहा कि पंचकोसीय परिक्रमा में हजारों श्रद्धालु प्रतिभाग करेंगे। 15 किलोमीटर के परिक्रमा मार्ग को सुदृढ़ कर परिक्रमा को सुव्यवस्थित ढंग से आयोजित करवाया जाए। व्यवस्थाओं में किसी भी प्रकार की कमी नहीं रहे। मेला स्थल पर दुकानों को व्यवस्थित ढंग से लगें। नियमित साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, सुरक्षा व्यवस्था, वाहन पार्किंग आदि पर विशेष ध्यान दिया जाए।जिलाधिकारी ने परिक्रमा मार्ग में साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखने, खानपान स्थलों पर डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला व परिक्रमा में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। वाहनों एवं श्रद्धालुओं के आवागमन में कोई समस्या न हो। परिक्रमा में प्रतिभाग करने वाले संतगणों एवं श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, मोबाइल शौचालय सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएं। परिक्रमा की दृष्टि से बड़े वाहनों का रूट डायवर्जन भी किया जाए। परिक्रमा के दौरान एंबुलेंस की व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। मेला मार्गशीर्ष में विद्युत तारों के नीचे दुकानें न लगाई जाएं।
[ad_2]
Source link