[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 10 Jul 2023 12:01 AM IST
कासगंज। गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के एक गांव में युवती से सामूहिक दुष्कर्म की घटना के पीछे जमीन का विवाद सामने आया है। जमीन का यह विवाद वर्षों पुराना है। आधा बीघा जमीन के लिए दोनों पक्षों के बीच यह विवाद वर्षो पूर्व उपजा है। जिसके चलते आरोपी सारी हदे पार कर सामूहिक दुष्कर्म तक की घटना को अंजाम दे चुकें हैं। इसको लेकर दोनों पक्षों के बीच कई बार मारपीट भी हो चुकी है। अब जब युवती ने आत्मदाह कर लिया तो पुलिस दुष्कर्म की घटना को लेकर चेती है और आरोपियों की तलाश में जुटी है। पीड़ित और आरोपी पक्ष एक ही परिवार के हैं, जो आपस में तहेरे और चचेरे रिश्तेदार हैं। जमीन का यह विवाद न्यायालय में विचाराधीन है, जो युवती के पिता के द्वारा दायर किया गया है। इसको लेकर दोनों परिवारों में तल्खी रहती है और कहासुनी और मारपीट की घटना आए दिन होती रहती है। युवती के आत्मदाह करने के मामले में 4 युवक जो नामजद किए गए हैं, वे सभी जमीन की रंजिश से जुड़े परिवार के सदस्य हैं। युवती के डीजल डालकर आत्महत्या करने के बाद यह मामला सुर्खियों में आया तो पुलिस ने घटनाक्रम को गंभीरता से लिया और छह जून को हुई घटना की रिपोर्ट अब दर्ज की। साथ ही आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है। सर्विलांस टीम को भी मामले की पड़ताल के लिए लगाया गया है। गंजडुंडवारा इंस्पेक्टर मुकेश कुमार का कहना है कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। जांच और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link