[ad_1]
करहल। नवरात्र के दौरान समाजवादी पार्टी के संस्थापक नेताजी मुलायम सिंह यादव की समाधि पर गंगा जल अर्पित करने जा रहे कांवड़ियों का जत्था मंगलवार को करहल पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया।
लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव को ऐतिहासिक जीत मिलने पर कुरावली क्षेत्र के ग्राम राजेपुरा के युवकों ने कांवड़ यात्रा निकालकर नेताजी के सैफई स्थित समाधि स्थल पर नवरात्र के दिनों में गंगाजल चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित करने का संकल्प लिया था। संकल्प को पूरा करने के लिए कांवडिय़ों का जत्था गंगातट पर गया और वहां से गंगा जल भरकर लाया। इसी गंगाजल को सैफई में बनी नेताजी की समाधि पर चढ़ाने के लिए जाते हुए जब कांवडिय़ों का जत्था करहल पहुंचा तो बिजली घर, किशनी चौराहा, चूना वाली गली, सब्जी मंडी, सुभाष गेट पीली कोठी, नगर पंचायत तिराहा पर हल्दी चंदन का तिलक लगाकर उन्हें फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। रामनरेश ने बताया कि मुलायम सिंह यादव हमारे लिए भगवान की तरह हैं। पूर्व राज्य मंत्री सुभाषचंद्र यादव, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश यादव, मुकेश यादव, सनी यादव, बरनाहल ब्लॉक प्रमुख नीरज यादव, धीरज यादव मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link