[ad_1]
कासगंज के पटियाली में ठगी का शिकार युवक प्रशांत पांडेय ।
– फोटो : KASGANJ
कासगंज। मुद्रा लोन दिलाने के नाम पर ठगों ने एक युवक को शिकार बनाया, साथ ही उससे पचास हजार सात सौ रुपये ठग लिए। ठगों ने जब और रुपयों की मांग की तो युवक को शक हुआ। इसके बाद युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। ठगों ने यह सारी ठगी फोन के माध्यम से की। व्यवसायी से उन ठगों का आमने सामने कभी मिलना नहीं हुआ।
पटियाली के मोहल्ला वृत्याना के रहने वाले प्रशांत पांडेय ने बताया कि दीवारों पर जगह-जगह कम ब्याज दरों पर मुद्रा लोन दिलाने के लिए पंपलेट चिपके थे। पंपलेट पर लिखे मोबाइल नंबर पर उसने 11 जनवरी को संपर्क किया और पांच लाख का लोन दिलाने को कहा। दूसरी ओर से लोन दिलाने के लिए आधार कार्ड और पेन कार्ड के साथ फोटो वहाट्सएप पर मांगे गए। साथ ही 1790 रुपये फाइल चार्ज के नाम पर मांगे गए। 14 जनवरी को इंश्योरेंस करने के नाम पर 7,450 की मांग की गई। 15 जनवरी को जीएसटी चार्ज के रूप में 14563 रुपये की मांग ठगों द्वारा की गई। 17 जनवरी को दो घंटे बाद कथित मैनेजर का फोन आया उसने बोला कि आपका ड्राफ्ट नहीं कट पा रहा है, इसलिए 3 माह की एडवांस किश्त 26,952 के रुपये देने होंगे। 15 मिनट में सारा पैसा आपके खाते में पहुंच जाएगा। प्रशांत से सारी रकम उनके खाते में समय समय पर डाल दी। इसके बाद लोन की रकम प्रशांत के खाते में डालने के नाम पर 21,500 रुपये की मांग और की गई तो प्रशांत को शक हुआ। रुपये वापस न मिलने पर प्रशांत ने ठगी की शिकायत शुक्रवार को थाने में की। पटियाली थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता की तहरीर को साइबर क्राइम ऑफिस के लिए ट्रांसफर कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link