[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 04 Jul 2023 12:25 AM IST
मैनपुरी। थाना बिछवां क्षेत्र में रविवार को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हुए हत्यारोपी पवन को पुलिस ने सोमवार को मेडिकल के बाद जेल भेज दिया है। गांव लाहौरीपुर निवासी हाकिम सिंह की बीते बृहस्पतिवार की रात पवन कश्यप ने अपने 2 साथी कुलदीप निवासी बरखेड़ा कुरावली व तेजपाल उर्फ कम्मो के साथ मिलकर ईंट से कूंच कर हत्या कर दी थी।
रविवार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पवन व उसके साथ कुलदीप को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया था। पवन के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सोमवार को मेडिकल कराने के बाद पुलिस ने हत्यारोपी को जेल भेजा। थानाध्यक्ष कपिल वशिष्ठ ने बताया कि हत्याकांड में शामिल तीसरे आरोपी कम्मो की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
[ad_2]
Source link