[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sun, 09 Jul 2023 11:57 PM IST
कासगंज। जिले में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले आयोजित किए गए। मेले में चिकित्सकों की कमी होने से मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मेले में 1108 मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते अधिकांश को बिना उपचार कराए वापस लौटना पड़ा। जिले में 31 स्वास्थ्य केंद्रों पर मेले का आयोजन किया गया। शहर के बिड़ला अस्पताल पर बड़ी संख्या में मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे, लेकिन केंद्र पर चिकित्सक उपलब्ध नहीं थे। इसके चलते मरीज परेशान हुए। मरीजों को पैरामेडिकल स्टाफ के सहारे उपचार कराना पड़ा। पूरे जिले में मात्र 25 चिकित्सकों की ही व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग ने की थी, वहीं पैरामेडिकल स्टाफ की भी कमी रही। 115 पैरामेडिकल स्टाफ मेले में उपस्थित रहे।
मेले में 1108 मरीज उपचार कराने के लिए पहुंचे। इसमें 422 पुरुष, 497 महिलाएं, 189 बच्चे शामिल थे। मेला में आने वाले मरीजों में 40 को बुखार की शिकायत थी। इसमें से 12 मरीजों में मलेरिया के लक्षण पाए गए। इनके रक्त की जांच कराई गई, लेकिन किसी में मलेरिया की पुष्टि नहीं हुई। 21 मरीजों में मधुमेह की पुष्टि हुई। 5 मरीजों में खून की कमी के पाई गई। इस दौरान 25 महिलाओं ने प्रसव पूर्व अपनी जांच कराई। 8 मरीजों की गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया।
[ad_2]
Source link