[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 29 Aug 2023 11:26 PM IST
कासगंज। ढोलना क्षेत्र के गांव नगला खंगार में मंगलवार की सुबह एक युवक मिट्टी खोदने के लिए गांव के समीप भट्टा के किनारे गया हुआ था। मिट्टी खोदते समय ढाय गिर गई और दबने से उसकी मौत हो गई। परिजन ने उसके पोस्टमार्टम कराने इंकार कर दिया।
गांव नगला खंगार निवासी श्रीनिवास (22) मिट्टी खोदने के लिए गांव के समीप एक भट्टा के समीप गया हुआ था। मिट्टी खोदते समय अचानक मिट्टी की ढाय उसके ऊपर गिर गई। ढाय को गिरने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण उसकी ओर दौड़ पड़े। ग्रामीण ढाय मिट्टी को हटाकर उसे बाहर निकाला। लेकिन तब तक मिट्टी में दबे श्रीनिवास की मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को दी गई। युवक की मौत की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटना की जानकारी की। वहीं उसके शव का पंचनामा भरने की कार्रवाई की। परिजन ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।
थाना प्रभारी रामप्रकाश गौतम ने बताया कि युवक की ढाय की मिट्टी में दबने से मौके पर मौत हो गई थी। परिजन ने पोस्टमार्टम से मना कर दिया है। शव परिजन के सुपुर्द कर दिया है।
[ad_2]
Source link