[ad_1]
आगरा विकास प्राधिकरण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आगरा का मास्टर प्लान 2031 तैयार है। शासन से जल्द मंजूरी मिलने का इंतजार है। स्वीकृति के लिए आगरा विकास प्राधिकरण ने मास्टर प्लान का ड्राफ्ट शासन को भेज दिया है। एडीए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पास हो चुका है। शासन से स्वीकृति मिलते ही प्लान जिले में लागू हो जाएगा।
शहर का आधारभूत ढांचा तैयार करने के लिए मास्टर प्लान 2031 की प्रक्रिया पिछले दो साल से चल रही है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्रालय ने 500 शहरों में अमृत योजना के तहत जीआईएस आधारित मास्टर प्लान तैयार कराया है। आगरा मेट्रो टाउन को ध्यान में रखते हुए मास्टर प्लान में संशोधन हुए हैं। इसमें भू उपयोग आवंटन का प्रावधान है।
एडीए उपाध्यक्ष चर्चित गौड़ ने बताया कि मास्टर प्लान पर आईं 600 से अधिक आपत्तियों का निस्तारण हो चुका है। मास्टर प्लान में 163 गांव का क्षेत्र एडीए ने नियोजित विकास के लिए चिह्नित किया है। एडीए के विकास क्षेत्र के अलावा जल निकायों, कृषि, बंजर भूमि व आर्द्रभूमि क्षेत्र भी दर्शाए हैं। पूर्व में तीन बार स्वीकृति के लिए मास्टर प्लान शासन को भेजा गया था। दो बार प्रजेंटेशन हुआ। शासन ने कुछ संशोधन और सुझाव दिए, जिन्हें शामिल करते हुए मास्टर प्लान का फाइनल ड्राफ्ट तैयार हुआ है।
[ad_2]
Source link