[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 24 Jun 2023 11:34 PM IST
कासगंज। क्षेत्र के एक गांव में मासूम से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की कार्रवाई की है। वहीं मासूम का चिकित्सीय परीक्षण कराकर बयान दर्ज किए जाने की कार्रवाई की है।
क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक मासूम बच्ची को पांच रुपये का लालच देकर गांव के ही आरोपी अशोक कुमार अपने घर में बुला ले गया। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया। मासूम के परिजन आरोपी के घर पहुंचे तो आरोपी मौके से भाग गया। मासूम के परिजन उसे लेकर थाना पहुंचे। जहां पुलिस को जानकारी देते हुए घटना की तहरीर दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म व पॉक्सो एक्ट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करने की कार्रवाई। पुलिस ने आरोपी को शुक्रवार की देर रात्रि गिरफ्तार कर शनिवार को उसे जेल भेजे जाने की कार्रवाई की गई है। वहीं मासूम का चिकित्सीय परीक्षण कराया है। वहीं उसके बयान भी दर्ज किए गए हैं।
कोतवाली प्रभारी हरिभान सिंह राठौर ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा गया है। मासूम के बयान दर्ज किए गए हैं। अब मासूम के बयान न्यायालय के समक्ष दर्ज कराए जाएंगे।
[ad_2]
Source link