[ad_1]
कासगंज। जिले में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। मासूम सहित पांच मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। जिससे संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 195 पर पहुंच गया। जिला अस्पताल पर मरीजों की कतार लगी रही। वहीं निजी अस्पतालों पर भी मरीजों की भीड़ देखी गई।
बुखार की शिकायत पर अफजल थोक निवासी विराट (4), राघव (10), जैन काॅलोनी निवासी श्रद्धा (19), गंजडुंडवारा निवासी नसरू (28), वाहिदपुर निवासी जेबा (25) को परिजन निजी चिकित्सकों के पास ले गए। जांच में इनके डेंगू की पुष्टि हुई।
दो दिन के अर्ध अवकाश के बाद बुधवार को अस्पताल खुलते ही मरीजीं की भीड़ उमड़ पड़ी। 1301 मरीज अस्पताल पर पहुंचे। जिससे काउंटर पर धक्का-मुक्की जैसे हालात दिखे। मरीजों को पर्चा बनवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सबसे अधिक भीड संक्रामक रोग विभाग में रही। 215 मरीज बुखार से पीड़ित होकर अस्पताल पहुंचे। इन मरीजों की मलेरिया, डेंगू, टाइफाइड की जांच कराई गई। जिसमें से किसी में पुष्टि नहीं हुई। इसके अलावा 31 मरीज डायरिया के और 70 मरीज सांस के पहुंचे।
मुझे पांच दिन से बुखार आ रहा है। चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए डेंगू वार्ड में भर्ती कराया है। रक्त की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। -रिहान, मरीज
मुझे तीन दिन से बुखार की शिकायत है। शरीर में दर्द हो रहा है। अस्पताल पर आए एक घंटा से अधिक समय हो चुका है। अभी नंबर नहीं आया है। -सुखदेवी, मरीज
वर्जन
– इस समय मौसम का मिजाज बदल रहा है। मच्छरों का प्रकोप भी बना हुआ है। इस मौसम में खान पान पर ध्यान देने की आवश्यकता है। मच्छरों से बचाव आवश्यक है- डाॅ. संजीव सक्सेना, सीएमएस
[ad_2]
Source link