[ad_1]
Agra News: मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतरे, यमुना ब्रिज-आगरा फोर्ट स्टेशन के बीच तीन घंटे बाधित रहा ट्
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में यमुना ब्रिज रेलवे स्टेशन पर शंटिंग के वक्त मालगाड़ी के पहिए पटरी से उतर गए। इससे तीन घंटे तक आगरा फोर्ट स्टेशन तक का ट्रैक बाधित रहा। दो ट्रेन ट्रैक साफ होने पर रवाना हो सकीं। कई ट्रेन लेट हो गईं।
रेलवे वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि शनिवार को दोपहर 2:26 बजे टूंडला-बांदीकुई रेल सेक्शन में यमुना ब्रिज स्टेशन के यार्ड में खाली मालगाड़ी की शंटिंग हो रही थी। एक वैगन के दो पहिए पटरी से उतर गए। ये वैगन ट्रेन के बीच के थे। इससे यमुना ब्रिज और आगरा फोर्ट स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक बाधित रहा।
यह भी पढ़ेंः- मासूमों की सेहत से खिलवाड़: आगरा में मिड डे मील के खाने में निकले कीड़े, अभिभावकों में आक्रोश; कार्रवाई की मांग
घटना के वक्त टूंडला की ओर से अजीमाबाद एक्सप्रेस और पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस आ रही थी। उसे यमुना ब्रिज स्टेशन आगरा फोर्ट स्टेशन और पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस को छलेसर स्टेशन पर रुकवाया गया। डीआरएम आनंद स्वरूप भी मौके पर पहुंच गए। ट्रैक से मालगाड़ी हटने के बाद ट्रेनों को रवाना गया। दोनों ही ट्रेनें करीब तीन घंटे देरी से रवाना हो सकीं।
[ad_2]
Source link