[ad_1]
कासगंज। जंक्शन के कानपुर रेलमार्ग पर सहावर गेट रेलवे क्रॉसिंग के समीप मालगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हुआ, स्थानीय लोग जबतक उसे अस्पताल भेजवाने की व्यवस्था किए उसकी मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
यह हादसा शनिवार सुबह करीब पौने दस बजे हुआ। पटियाली थाना क्षेत्र का युवक ताजपुर तिगरा निवासी अशोक (42) सहावर गेट रेलवे क्रॉसिंग को क्रॉस कर रहा था। तभी कानपुर की ओर से आ रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया। मालगाड़ी आने का उसे एहसास नहीं हुआ। वह मालगाड़ी की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। युवक की जेब से मिले आधार कार्ड से शव की शिनाख्त हुई। युवक के घर सूचना भेजी गई। जीआरपी के थाना प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
[ad_2]
Source link