[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 16 Dec 2023 11:40 PM IST
सोरोंजी। नगर पालिका प्रशासन तीर्थनगरी में 20 दिसंबर से शुरु होने जा रहे मेला मार्गशीर्ष अमृत कुंभ की तैयारियां जोर-शोर से कर रहा है। मेले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए मंच और विशाल पंडाल बनाने का कार्य जोरों पर है। साथ ही मेला क्षेत्र में विद्युतीकरण के लिए पोल लगाने का कार्य तेजी से जारी है। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह पहले दिन मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और कासगंज सदर क्षेत्र से विधायक देवेंद्र राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।शनिवार को मेला ग्राउंड में विद्युतीकरण का काम शुरू हो गया। मेला ग्राउंड में श्रमिकों द्वारा पोल लगाए जा रहे हैं। इस पर विद्युत तार खींचकर मेला मैदान को रोशन किया जाएगा। हरि की पौड़ी किनारे वराह मंदिर, हरि की पौड़ी के मध्य में स्थित शंकरजी पुल, भागीरथी गंगा मंदिर, सोमेश्वर मंदिर, तुलसी स्मारक, कासगंज गेट स्थित वराह मूर्ति आदि दर्शनीय मंदिरों पर भव्य साज सज्जा की जा रही है। मेला मैदान में उद्घाटन समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भव्य आयोजन के लिए मेला क्षेत्र में स्थापित अस्थाई कोतवाली के बराबर दस हजार स्क्वायर फीट क्षेत्रफल का विशाल पंडाल तैयार किया जा रहा है। इसी में बने मंच पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। मेला मैदान में 75 प्रतिशत जमीन किराए पर आवंटित हो चुकी है। दुकानदार व खेल तमाशे वाले अपनी दुकानें सजाने के लिए दिन-रात जुटे हैं। नगर पालिका अध्यक्ष रामेश्वर दयाल महेरे ने बताया कि मेले को इस बार भव्य दिव्य बनाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि मेले के पहले दिन 20 दिसंबर को मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह पहले दिन मेले का विधिवत उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया और कासगंज सदर क्षेत्र से विधायक देवेंद्र राजपूत विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
[ad_2]
Source link