[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 19 Dec 2023 12:22 AM IST
सोरोंजी। तीर्थनगरी के वार्षिक अमृत कुंभ मेला मार्गशीर्ष की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। सोमवार को मेला ग्राउंड में जगह का शत-प्रतिशत आवंटन पूर्ण होने के बाद दुकानें लगाने का काम तेजी पर है। मेले में झूले, मौत का कुआं, मैजिक शो आदि रोमांचित करने वाले मनोरंजन के साधनों के अलावा विभिन्न आइटम की दुकानें लगाने के लिए दुकानदार तेजी से काम कर रहे हैं। मेला में कृषि विभाग, सूचना विभाग आदि सरकारी विभागों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएंगी। मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए पंडाल बनकर तैयार हो गया है। इसमें भजन संध्या, लेजर लाइट शो, कवि सम्मेलन, विधिक साक्षरता गोष्ठी, पत्रकार सम्मेलन आदि कार्यक्रम आयोजित होंगे।हरि की पौड़ी के चारों ओर मंदिरों पर रंगरोगन का कार्य तेजी से हो रहा है, सोमवार को वराह मंदिर पर रंगाई पुताई का काम अंतिम चरण में पहुंच गया था। पर्यटन विभाग द्वारा हरि की पौड़ी परिक्रमा मार्ग पर 20 सोलर लाइटें लगाने का कार्य भी शुरू कर दिया गया। ये लाइटें 20 दिसंबर से रोशनी बिखेरेंगी। अमृत कुंभ में आयोजित होने वाले स्नान पर्वों में भाग लेने के लिए संत महात्माओं का आना निरंतर जारी है। अलीगढ़ से आवाहन अखाड़े के लाल गिरी बाबा अपने शिष्यों के साथ हरि की पौड़ी पहुंचे जहां राउटी डालकर उन्होंने अपना आसन जमा लिया। अधिशाषी अधिकारी मुकेश कुमार के निर्देश पर संत नागा साधुओं के लिए अस्थाई शौचालय बनाने का काम सोमवार से शुरू हो गया। सफाई कार्य, अलाव की लकड़ी का इंतजाम न होने पर साधु नाराजगी जाहिर करते नजर आए।
[ad_2]
Source link