[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 21 Apr 2023 12:06 AM IST
कासगंज। जिले के सीमावर्ती जनपद बदायूं के कछला गंगा घाट पर बृहस्पतिवार की सुबह अमावस्या के मौके पर गंगा स्नान करते समय दो मामा भांजे युवक गंगा में डूब गए। गोताखोरों ने मामा का शव गंगा में ढूंढ लिया। जबकि लापता भांजे की तलाश की जा रही है।
यह हादसा सुबह करीब 8 बजे हुआ। बताया गया कि अमावस्या के मौके पर ऊंचा गांव रश्मी थाना सादाबाद जनपद हाथरस निवासी राजेश कुशवाह अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने आए। यहां परिवार गंगा घाट से पूर्व दिशा में घाट से एक किलोमीटर दूर बीच टापू पर गंगा स्नान करने पहुंच गया। इस दौरान भांजा गौरीशंकर (18) पुत्र रामेश्वर कुशवाह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए मामा राजेश(20) पुत्र नेत्रपाल ने कोशिश की लेकिन वह भी डूब गया। परिजनों ने दोनों के डूबने पर शोर मचाया। गंगा घाट के दुकानदार और गोताखोर डूबते युवकों को बचाने में जुट गए, लेकिन कहीं कोई कामयाबी नहीं मिली। राजेश गंगा में मृत अवस्था में मिला। जबकि गौरीशंकर लापता रहा। देर सायं तक गौरीशंकर की तलाश गंगा में गोताखोर कर रहे थे, लेकिन सफलता नहीं मिली। परिजनों में चीत्कार मच गया। गांव के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। थाना कछला पुलिस मौके पर लापता की तलाश कराती रही।
[ad_2]
Source link