[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 13 Dec 2023 12:13 AM IST
सोरोंजी। माघ शीर्ष मास की अमावस्या पर हरि की पौड़ी, लहरा व कछला गंगा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य कमाया। सुबह ब्रह्ममुहूर्त से ही श्रद्धालु गंगा घाट पहुंचने लगे। राजस्थान, एमपी, महाराष्ट्र, दिल्ली एवं प्रदेश के कोने कोने से बड़ी संख्या में तीर्थंनगरी पहुंचे। श्रद्धालुओं ने अपने पूर्वजों की आत्म शांति के लिए तीर्थपुरोहितों से पूजन अनुष्ठान कराया। मंदिरों पर पूजा अर्चना कर परिवार की खुशहाली के लिए मनौतियां मांगी।घाटों पर श्रद्धालुओं ने गंगा कर स्नान कर मां गंगा की पूजा अर्चना कर दुग्धाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने हरि की पौड़ी की परिक्रमा कर हरिनाम का संकीर्तन किया। परिक्रमा मार्ग में बैठे जरूरतमंदों को अनाज, कपड़ा, पैसा आदि दान किया। वराह मंदिर पर भगवान वराह की आरती उतारकर प्रसाद चढ़ाया। तीर्थनगरी के मंदिर रघुनाथजी, बालाजी दरबार, मानस मंदिर, सोमेश्वर, सिद्ध हनुमान, सिद्ध विनायक, श्याम वराह मंदिर, द्वारिकाधीश, गंगा माता, पंच महाशक्ति आदि मंदिरों पर पूजा की। श्रद्धालु तीर्थंनगरी में अपने गुरुओं के आश्रमों में अन्न क्षेत्र चलाकर भोजन कराया और दक्षिणा दी।
[ad_2]
Source link