[ad_1]
अजीतगंज माइनर में कटी खंदी।
– फोटो : MAINPURI
मैनपुरी। विकासखंड जागीर क्षेत्र के नगरिया रजबाह की अजीतगंज माइनर में शुक्रवार की रात खंदी लग गई। इससे 400 बीघा फसल जलमग्न हो गई। जानकारी होने पर किसान रात में ही पहुंच गए। किसानों ने खंदी बंद करने की कोशिश की लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते सफल नहीं हो सके। शनिवार की देर शाम पहुंचे सिंचाई विभाग के कर्मचारियों ने जेसीबी से खंदी बंद करना शुरू किया।
नगरिया रजबाह के अजीतगंज माइनर में पानी का बहाव क्षमता से अधिक होने के कारण बीरमपुर के पास शुक्रवार रात खंदी हो गई। खंदी होने से खेतों में खड़ी सरसों, लहसुन, गेहूं व आलू की फसलें जलमग्न हो गईं। जानकारी पर किसानों ने मौके पर पहुंच कर बंद करने का प्रयास शुरू कर दिया। अधिकारियों को भी सूचना दी। माइनर में पानी अधिक होने के कारण किसान रात में खंदी बंद नहीं कर सके।
शनिवार की सुबह किसानों ने दोबारा कोशिश शुरू की। माइनर में पानी का बहाव तेज होने के कारण शाम तक खंदी बंद नहीं की जा सकी। किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। दोपहर बाद तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। देर शाम सिंचाई विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जेसीबी से खंदी बंद करने की कोशिश शुरू कर दी।
इन किसानों का हुआ नुकसान
बीरमपुर के पास माइनर में खंदी लगने से कई किसानों की फसलों को नुकसान हुआ है। किसान मनोज कुमार, राजवीर, विद्याराम, मोहनलाल, श्रवण कुमार, राजीव कुमार, तस्लीम अली, रजनेश कुमार, राधारमण मिश्रा, विनोद शाक्य, गंगादास शर्मा, धन्नू श्रीवास्तव, बांकेलाल कठेरिया, नरेंद्र मिश्रा, भानु प्रताप के खेतों की फसलें जलमग्न हो गईं।
बीरमपुर के पास माइनर में खंदी लगने की सूचना पर कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया है। पानी के तेज बहाव के चलते जेसीबी से खंदी बंद कराई जा रही है। रात तक खंदी बंद करा दी जाएगी।
आलोक सिन्हा, अधिशासी अभियंता सिंचाई
[ad_2]
Source link