[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 23 Jun 2023 12:58 AM IST
कासगंज। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर शिक्षको ने धरना दिया। जिसमें पुरानी पेंशन बहाली सहित 22 सूत्रीय मांगे गिनाई। वहीं शीघ्र मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। जिलाध्यक्ष अमित यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन शिक्षकों एवं कर्मियों का हक है। सरकार को शीघ्र पुरानी पेंशन बहाली करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त अन्य मांगें भी हैँ उन्हें पूरा किया जाएगा। अटेवा के जिलाध्यक्ष योगेश यादव ने कहा कि नई पेंशन योजना कर्मियों के लिए हितकारी नहीं है। पुरानी पेंशन योजना ही कर्मियों के लिए लाभकारी है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की 23 सूत्रीय मांगें हैं। जिन सभी मांगों को पूरा किया जाए। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता जिला संरक्षक आनंद मोहन गुप्ता ने की। धरना प्रभारी सुधाकर चौहान रहे। धरना प्रदर्शन में सचिन पुंढीर, अरूण प्रताप सिंह, नरेंद्र राव, मलिखान सिंह पाल, सत्यनारायण, विजेंद्र यादव ने भी संबोधन किया। धरना प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link