[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 08 Sep 2023 12:09 AM IST
मैनपुरी।
हापुड़ में वकीलों पर किए गए लाठीचार्ज के विरोध में दीवानी में वकीलों ने पत्रकारों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि जब तक बार काउंसिल की मांगेें शासन द्वारा पूरी नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। हापुड़ में हुए लाठीचार्ज में घायल वकीलों का साथ देकर वकीलों ने जन्माष्टमी नहीं मनाने का भी निर्णय लिया है।
बार एसोसिएशन के सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए सौरभ यादव व संतोष यादव ने पत्रकारों से कहा कि बार काउंसिल का जो भी निर्देश होगा। उसका पूरी तरह पालन बार एसोसिएशन के सदस्य करेंगे। बार काउंसिल ने हापुड़ के डीएम, एसपी, सीओ हापुड़ का तबादला, दोषी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने, घायल वकीलों को मुआवजा दिलाने तथा प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू कराने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि जब तक शासन द्वारा मांगें पूरी नहीं की जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा। मैनपुरी के 100 वकीलों का एक प्रतिनिधि मंडल हापुड़ जाएगा। अगर जरूरत होगी तो प्रतिनिधि मंडल हापुड़ के वकीलों के साथ आंदोलन में शामिल होगा। वकील आठ सितंबर को भी न्यायिक कार्य का बहिष्कार करेंगे। बार काउंसिल द्वारा आठ सितंबर की बैठक में लिए गए निर्णय का पालन करेंगे।
[ad_2]
Source link