[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Sat, 10 Jun 2023 12:12 AM IST
कासगंज। आवास विकास काॅलोनी निवासी महिला से बाइक सवार लुटेरों ने आभूषण लूटे थे। इस मामले में दो अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिन्हें पुलिस ने चिह्नित किया है। पटियाली थाने की पुलिस ने दोनों लुटेरों को बाइक चोरी की घटना में गिरफ्तार कर बृहस्पतिवार को जेल भेजा गया है। जानकारी होने पर अब कोतवाली पुलिस दोनों लुटेरों को जेल से रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। गौतमनगर निवासी सुनीता बीते बुधवार की सुबह आवास विकास काॅलोनी के पास टहल रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो बदमाश वहां पहुंचे और पता पूछने के बहाने बदमाशों ने महिला को रोका। इसके बाद बाइक सवार महिला के गले से सोनें की चेन, दो अंगूठी और कुंडल आदि लूट लिए। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंघाला। इस दौरान दो लूटरों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया। बदमाशों की तलाश के लिए एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया। बृहस्पतिवार को दोनों लुटेरों योगेश निवासी चंदाई कुरावली मैनपुरी एवं अरविंद नगला रते कुरावली मैनपुरी को पटियाली में धुमरीरोड से पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से चोरी की दो बाइकें व दो तमंचा बरामद हुए। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से दोनों लुटेरों की शिनाख्त हुई है। कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी हुई। अब पुलिस लुटेरों की रिमांड लेने के लिए कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि जेल से दोनों लुटेरों को रिमांड लेकर उनकी निशान देही पर माल बरामद किया जाएगा। शीघ्र ही चार्जशीट दाखिल की जाएगी और गैंगस्टर की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Source link