[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 05 Jul 2023 11:36 PM IST
महिला बंदी को ससुरालीजन की सुरक्षा का खतरा
मैनपुरी। दहेज हत्या के मामले में 18 महीने से जेल में बंद एक महिला को अपने ससुरालीजन की सुरक्षा का खतरा है। उसके ससुर की मारपीट में आई चोटों से मौत हो चुकी है। महिला बंदी के प्रार्थनापत्र पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव/सिविल जज नम्रता सिंह ने एसपी से की गई कार्रवाई के संबंध में आख्या मांगी है।
थाना करहल के कुम्हेरी निवासी मीरादेवी पत्नी ब्रजेश कुमार दहेज हत्या के एक मुकदमे में 11 दिसंबर 2021 से जेल में बंद है। मीरादेवी ने जेल अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में शिकायत की है। शिकायत में कहा है कि जेल में मिलाई के दौरान उसकी देवरानी ऊषा ने बताया कि जिला फिराेजाबाद के थाना मक्खनुपर के गांव आरोज निवासी राजपाल, आकाश, आजाद, विकास, सियारानी, दानादेवी ने 19 मई 2023 को घर में घुसकर सास कांती देवी तथा ससुर महेंद्रपाल को जमकर पीटा। घर में रखे जेवर लूट लिए। पीटने से आई चोटों के कारण तीन जून 2023 को महेंद्रपाल की मौत हो गई है।
महिला बंदी ने शिकायत में कहा है कि उसके ससुरालीजन को उक्त लोगों ने जान का खतरा है। थाने में की गई शिकायत पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है। नामित लोग उसके ससुरालीजन के साथ कोई भी वारदात कर सकते हैं। उसने परिवार की सुरक्षा कराने तथा आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कराने की मांग की है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की प्रभारी सचिव/सिविल जज नम्रता सिंह ने शिकायत पर संज्ञान लिया है। एसपी को पत्र भेजकर शिकायत के संबंध में की गई कार्रवाई की आख्या मांगी है
[ad_2]
Source link