[ad_1]
Agra News: महिला के गले से चेन झपट ले गया बाइकर्स गैंग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा में ताजगंज थाना क्षेत्र के बरौली अहीर के पास अपाचे सवार बाइकर्स गैंग ने पति के साथ बाइक पर जा रही महिला की सोने की चेन छीन ली। दंपती सड़क पर गिरने से बाल-बाल बच गए। घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई, मगर तब तक लुटेरे शमसाबाद की तरफ भाग गए।
जीआर हॉस्पिटल के पास बाइक के सामने मारा कट
शमसाबाद थाना के गांव कुतकपुर रोहई निवासी बीना ने पुलिस को बताया कि उन्हें सोमवार को दांत में परेशानी थी। एकता चौकी क्षेत्र में एक क्लीनिक पर दवा लेने पति नरेश के साथ बाइक से आई थीं। दवा लेने के बाद करीब 9 बजे घर लौटते समय रास्ते में अपाचे बाइक सवार दो युवकों ने जीआर हॉस्पिटल के पास हमारी बाइक के सामने कट मारा। इसके बाद वे आगे निकल गए। हम गिरते-गिरते बचे।
यह भी पढ़ेंः- ‘वीरू’ बन पानी टंकी पर चढ़ा प्रेमी: बोला- कूद जाऊंगा, पुलिस ने बुलाई उसकी ‘बसंती’ तब माना, छह घंटे
झपट्टा मारकर गले से छीन ली चेन
इसके बाद फिर बरौली अहीर सब्जी मंडी के पास वही बाइक सवार पीछा करते हुए आए। पास आकर पीछे युवक ने झपट्टा मारकर गले से चेन छीन ली। इसके बाद भाग गए। ताजगंज थाना प्रभारी निरीक्षक बहादुर सिंह ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं।
[ad_2]
Source link