[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Wed, 27 Sep 2023 11:37 PM IST
कासगंज। जिले में जानलेवा बुखार एवं डेगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा। एक महिला की मौत बुखार से हो गई। जिससे मौत का आंकडा बढ़कर 26 पर पहुंच गया। इसके अलावा पांच मरीज डेंगू से संक्रमित पाए गए। जिससे संक्रमितों का आंकड़ा 108 पर पहुंच गया। ढिलावली निवासी सुधा पत्नी चेतन सिंह को 15 दिन पहले बुखार आया। परिजन उसे निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जब फायदा नहीं मिला तो उसे आगरा ले गए। लेकिन वह ठीक नहीं हुई। इस पर परिजन उसे दिल्ली ले गए। जहां उसकी मौत हो गई। महिला गर्भवती थी। जिला अस्पताल में इलाज को 1132 मरीज आए। इनमें 135 मरीज बुखार से पीड़ित थे। जांच कराने पर नाजिम, सोरोंजी, वीरावती गोयती सोरोंजी, डेगू से संक्रमित पाए गए। जबकि किसारौली सीएचसी पर जांच के दौरान पवन डेंगू संक्रमित मिले। शमीम बानो अलीगढ़ में हुई जांच के दौरान डेगू पॉजिटिव मिली। कासगंज निवासी नैना जौहरी भी जांच में डेंगू संक्रमित मिलीं।
जिले में मच्छरों के प्रकोप के चलते डेंगू, मलेरिया का संक्रमण बढ़ रहा। लगातार दवा का छिड़काव कर मरीजों की जांच की जा रही। डाॅ. राजीव अग्रवाल, सीएमओ
[ad_2]
Source link