[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Tue, 25 Jul 2023 11:00 PM IST
कासगंज। अमांपुर में मलेरिया से संक्रमित एक एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। परिजन चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
ग्राम बनियानी निवासी सुनीता (35) 8 माह 10 दिन की गर्भवती थी। महिला को बुखार आ गया। परिजन उसे अमांपुर के गीता नर्सिंग हो ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसकी जांच की। जांच में मलेरिया की पुष्टि हुई। मलेरिया में रक्त की कमी भी पाई गई। चिकित्सक ने उसे भर्ती करके इलाज शुरू कर दिया। इसके बाद महिला की हालत बिगड़ गई। महिला चिकित्सक ने उसे बाहर ले जाने को बोल दिया। परिजन उसेे शहर के एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, लेकिन चिकित्सक ने उसे बाहर ले जाने के लिए बोल दिया। जब परिजन उसे अलीगढ़ ले जा रहे थे तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन उसके शव को वापस ले आए और चिकित्सक के क्लीनिक पर लेजाकर हंगामा करने लगे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थाना प्रभारी उमेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता लगेगा। इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी। सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि अभी मृतक के परिजन ने किसी प्रकार की शिकायत विभाग से नहीं की है। शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
[ad_2]
Source link