[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Thu, 02 Nov 2023 12:12 AM IST
कासगंज। जिला समन्वयक, जिला कार्यक्रम प्रबंधन इकाई जहीर आलम ने बताया कि मनरेगा श्रमिकों को कौशल विकास का निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इसमें मनरेगा श्रमिकों के आश्रित भी मुफ्त प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। एक वर्ष में 100 दिन कार्य कर चुके मनरेगा श्रमिक कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए पात्र माने जाएंगे। दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजनांतर्गत मनरेगा श्रमिकों को विभिन्न सेक्टर व कोर्स में रोजगारपरक प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जिले में आबद्ध प्रोजेक्ट इंपलीमेंटेशन एजेंसी पीआईए द्वारा मनरेगा श्रमिकों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण केंद्रों पर वर्तमान में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर तथा हेल्थकेयर सेक्टर में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि एसआरजी बुल्डटेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड गेंदालाल लोधी गेट, गोरहा बाईपास, कमला हॉस्पिटल के सामने, सोरों रोड पर प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन किया जा रहा है। प्रशिक्षण के लिए जिले में आबद्ध पीआईए से संपर्क कर सकते हैं।
[ad_2]
Source link