[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Fri, 12 May 2023 12:11 AM IST
कासगंज। बृहस्पतिवार को जिले में निकाय चुनाव के लिए हुए मतदान में अध्यक्ष पद के 101 प्रत्याशी एवं सभासद पद के 601 के प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटिकाओं में बंद हो गया है। इसका खुलासा 13 मई को होगा कि बाजी किसके हाथ रही। मतदान के दौरान चुनाव मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों ने जी तोड़ मेहनत करके लोगों को बूथ तक पहुंचाया और मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया। नगरपालिका परिषद कासगंज में सर्वाधिक 126 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिसमें अध्यक्ष पद के 11 प्रत्याशी और सभासद पद के 115 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे।
मतदान की पूर्व संध्या से ही सभी प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं से मतदान के लिए समय से पहुंचने की अपील करते रहे। प्रत्याशियों और समर्थकों ने फोन कॉल, सोशल मीडिया का भी सहारा लिया। लोग मतदान के बाद अपने फोटो सोशल मीडिया पर डालकर और मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करते नजर आए।
जिले में सबसे कम प्रत्याशी मोहनपुर नगर पंचायत में है। जहां अध्यक्ष के पांच तो सभासद पद के 20 प्रत्याशी हैं। सोरोंजी में अध्यक्ष पद के 11 और सभासद पद के 73 प्रत्याशी हैं। नगरपालिका गंजडुंडवारा में अध्यक्ष पद के 10 और सभासद पद के 107 प्रत्याशी हैं। वहीं नगर पंचायत बिलराम में अध्यक्ष पद के 12 और सभासद पद के 31 प्रत्याशी हैं। नगर पंचायत पटियाली में अध्यक्ष पद के 11 और सभासद पद के 50 प्रत्याशी हैं। नगर पंचायत भरगैन में 11 अध्यक्ष पद के एवं 30 सभासद पद के प्रत्याशी हैं। नगर पंचायत अमांपुर में अध्यक्ष पद के 10 एवं सभासद पद के 35 प्रत्याशी हैं। नगर पंचायत सिढ़पुरा के अध्यक्ष पद के 10 एवं सभासद पद के 79 प्रत्याशी हैं। नगर पंचायत सहावर में अध्यक्ष पद के 10 एवं सभासद पद के 61 प्रत्याशी हैं। नगर पंचायत मोहनपुर में अध्यक्ष पद के 5 एवं सभासद पद के 20 प्रत्याशी हैं।
[ad_2]
Source link