[ad_1]
मैनपुरी। दस नगर निकायों में मतदान के लिए बुधवार को छह स्थलों से 281 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया, कुछ ही देर में पोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदेय स्थल पर भी पहुंच गईं। रवानगी के दौरान बारिश ने व्यवस्था में विघ्न डाल दिया। कोई बारिश से खुद को बचाने की तो कोई मतपत्र को बचाने की कोशिश करता नजर आया।
मैनपुरी नगर पालिका परिषद समेत दस नगर निकायों में आज अध्यक्ष और सभासद पद के लिए मतदान होगा। इसके लिए सौ मतदान केंद्र और 281 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। बुधवार को अलग-अलग छह स्थानों से पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। मैनपुरी स्थित टीईपी सेंटर से मैनपुरी नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत ज्योंती खुड़िया क्षेत्र की पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। सुबह नौ बजे से ही यहां पोलिंग पार्टियां पहुंचना शुरू हो गई थीं। उन्हें मतपेटिकाएं, मतपत्र व अन्य मतदान संबंधी अभिलेख देने के बाद पुलिस बल के साथ मतदान केंद्र के लिए रवाना किया गया। यहां मुख्य विकास अधिकारी विनोद कुमार और अपर जिलाधिकारी रामजी मिश्र कमान संभाले रहे। वहीं एसडीएम सदर नवोदिता शर्मा ने पोलिंग पार्टियों को रवाना कराया।
रवानगी के दौरान ही दोपहर दो बजे के करीब अचानक मौसम बिगड़ गया। बारिश शुरू होने से कार्मिकों में भगदड़ मच गई। सामान समेटकर कुछ कार्मिक जहां अपनी बस में चले गए तो कुछ पेड़ के सहारे खुद को भीगने से बचाने की कोशिश करते रहे। वहीं पोलिंग पार्टियां मतपत्र को भीगने से बचाने में भी जुटीं रहीं।
इसके अलावा नेशनल महाविद्यालय भोगांव से भोगांव और बेवर के लिए, रामसिंह महाविद्यालय किशनी से किशनी और कुसमरा के लिए, जैन इंटर कॉलेज करहल से करहल और बरनाहल के लिए, देवनागरी इंटर कॉलेज कुरावली से कुरावली के लिए और ब्लॉक घिरोर से घिरोर के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना की गईं। दोपहर दो बजे तक सभी जगह से पोलिंग पार्टियों को मतदेय स्थल पर भेज दिया गया। नगर पंचायत में भी छिटपुट बूंदाबांदी से कार्मिकों को परेशानी हुई।
प्रेक्षक भी करते रहे भ्रमण
निकाय चुनाव के लिए नामित किए गए प्रेक्षक चर्चित गौर भी लगातार भ्रमणशील रहे। उन्होंने मैनपुरी टीईपी सेंटर समेत अन्य रवानगी स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी पीठासीन अधिकारी मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद उसे चेक कर लें। इसके बाद ही वे अपने मतदान स्थल के लिए जाएं। किसी भी परेशानी के लिए उन्होंने तत्काल संपर्क करने के लिए कहा। उनके साथ सहयोगी अधिकारी उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र मोहम्मद सऊद मौजूद रहे।
डीएम और एसपी ने भी देखीं व्यवस्थाएं
पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान डीएम अविनाश कृष्ण सिंह और एसपी विनोद कुमार ने भी व्यवस्थाएं देखीं। टीईपी सेंटर में निरीक्षण करने पहुंचे डीएम ने पोलिंग पार्टियों से सामान के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कह कि पोलिंग पार्टी समय से मतदान केंद्र पर पहुंचकर चार मई को निर्धारित समय पर मतदान शुरू कराए।
[ad_2]
Source link