[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, आगरा
Updated Mon, 20 Nov 2023 11:51 PM IST
कासगंज। जिलाधिकारी सुधा वर्मा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 का कार्यक्रम 9 दिसंबर तक चलेगा। जिसमें विशेष अभियान के अंतर्गत 25 व 26 नवंबर को समस्त बीएलओ अपने-अपने मतदेय स्थलों पर मतदाताओं की सहायतार्थ प्रात: 10 बजे से सांय 4 बजे तक उपस्थित रहेंगे। सूची से छूटे पात्र मतदाता, युवा, महिलाएं एवं दिव्यांगजन अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराने के लिये निर्धारित फार्म भर कर अपने बीएलओ के पास अवश्य जमा कर दें।उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा. वैभव शर्मा ने बताया कि जिन युवाओं की उम्र 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है। वे अपने मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपना नाम मतदाता सूची में फार्म-6 भरकर नाम सम्मिलित करा सकते हैं। जिन वोटरों को अपने मतदाता पहचान पत्र में किसी प्रकार का संशोधन कराना है, तो अपने मतदान केंद्र पर संबंधित बीएलओ के पास फार्म-8 भरकर जमा करा दें।
[ad_2]
Source link