[ad_1]
भोगांव के मौजेपुर में ऑनर किलिंग के आरोप में पुलिस हिरासत में माता-पिता।
– फोटो : MAINPURI
भोगांव(मैनपुरी)। गांव मौजेपुर निवासी ज्योति यादव की हत्या उसके मझले भाई ने गला घोंट कर की थी। पुलिस ने झूठे सम्मान की खातिर हत्या के मामले में पिता और मां को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला कि ज्योति प्रेमी के अलावा किसी से शादी करने को तैयार नहीं थी। इसी बात पर भाई के सिर पर खून सवार हो गया। उसने ज्योति की हत्या कर दी।
थाना क्षेत्र के गांव मौजेपुर निवासी अशोक यादव की पुत्री ज्योति यादव (23) की बृहस्पतिवार की रात हत्या कर दी गई थी। शव घर के पास पशु बांधने के घेर में गड्ढा खोद कर दफना दिया गया था। झूठे सम्मान की खातिर हत्या की इस घटना के बाद चौकीदार की ओर से पिता अशोक के खिलाफ प्रेम प्रसंग के चलते पुत्री की हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस की अब तक की तफ्तीश के मुताबिक ज्योति किसी भी कीमत पर अपने प्रेमी को छोड़कर कहीं और शादी करना नहीं चाहती थी। परिजन के लाख समझाने के बाद भी वह मानने को तैयार नहीं थी।
बृहस्पतिवार की रात इसी बात पर उसके तीन भाइयों में से मझले भाई अमित यादव उर्फ कल्लू के सिर पर खून सवार हो गया। उसने बहन की गला घोंट कर हत्या कर दी। ज्योति की मौत के बाद सभी लोग घबरा गए। शव को छिपाने की कोशिश की। किसी ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया। इसके बाद सभी लोग घर में ताला लगाकर भाग निकले। एएसपी राजेश कुमार ने बताया कि अशोक व पत्नी रमना को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ में अमित के हत्या की बात बताई गई है। पुलिस अब प्रकाश में आए व फरार अमित, अवनीश यादव, अनुज उर्फ भूरे की तलाश कर रही है। जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई गला घोंटने की पुष्टि
ज्योति की मौत गला घोंटे जाने की वजह से ही हुई थी। इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई है। एएसपी ने बताया कि रिपोर्ट में गला घोंट कर हत्या की बात सामने आई है। पुलिस सभी तथ्यों पर गंभीरता से जांच कर कर कार्रवाई करेगी।
[ad_2]
Source link